Sunday, July 26, 2009

इज्ज़त मासिक सीजन टिकटें 1 अगस्त से


नई दिल्ली 26जुलाई,

रेल मंत्रालय ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों, जिनकी मासिक आमदनी 1,500 रुपये से अधिक नहीं है, उनके लिए 100 किलोमीटर तक यात्रा करने के लिए सभी शुल्कों सहित 25 रुपये मूल्य के एक समान मासिक सीजन टिकटें (एमटीएस) 01 अगस्त, 2009 से जारी करने का निर्णय लिया है। वर्ष 2009-10 का रेल बजट संसद में पेश करते हुए रेलमंत्री कुमारी ममता बनर्जी ने ‘इज्ज़त़’ नाम से मासिक सीज़न टिकट जारी करने की घोषणा की थी। इज्ज़त़ मासिक सीजन टिकटें आवदेक जिलाधीश या उनके क्षेत्र के वर्तमान सांसद या बीपीएल कार्ड या केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे ग़रीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जारी कोई अन्य प्रमाण-पत्र या राज्य सभा के वर्तमान सदस्य द्वारा जिस जिले में रहते हैं उसके निवासियों को या केंद्रीय मंत्री द्वारा भी पूरे देश में किसी भी व्यक्ति को इज्ज़त एमएसटी जारी करने के लिए मंडल रेलवे प्रबंधकों को सिफारिश की जा सकती हैं। उसके बाद मंडल रेलवे प्रबंधक संबंधित स्टेशन प्रबंधक या स्टेशन मास्टर को इस संबंध में प्राधिकृत कर सकते हैं। मंडल रेलवे प्रबंधकों को आपात परिस्थितियों में आय प्रमाण पत्र जारी करने के लिए प्राधिकृत किया जाएगा।आय प्रमाण पत्र जारी होने की तारीख से दो वर्ष की अवधि के लिए वैध होगा।

No comments:

Post a Comment