चंडीगढ 23 जून मानसून में हो रही देरी और समय सहते सही जल प्रंबधन नहीं किए जाने के कारण पंजाब राजस्थान व हरियाणा में जल संकट के हालात बनने लगे है। पंजाब में स्थित भाखडा, पोंग व रणजीत सागर बांध पर पानी का स्तर चिंताजनक हद तक नीचे गिर चुका है जबकि इन्द्र देव के बादल दूर दूर तक कहीं दिखाई नहीं दे रहे। ऐसे राजस्थान ने जहां खेती के लिए पानी बंद कर केवल पीने के लिए पानी देने का फैसला कर लिया है वहीं पंजाब में भी किसानों को कम पानी मिल रहा है और सिंचाई विभाग अब इसमें और कमी करने जा रहा है। जिस कारण पंजाब का 1५ लाख और राजस्थान का ५० लाख हैक्टेयर रकबा सूखे का शिकार हा जाएगा। अगर 7 दिन और बादल न बरसे तो हालत भयानक हो सकते है क्योंकि बांधों पर केवल कुछ फूट पानी ही बचा है।
Tuesday, June 23, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment