Tuesday, June 23, 2009

मसूरी में बजेगा रेडियो खुशी

नई दिल्ली - 23 जून, सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने गुरू नानक पांचवी शताब्दी विद्यालय, मसूरी, उत्तराखंड में एक सामुदायिक रेडियो केन्द्र की स्थापना, संरक्षण और संचालन के लिए अनुमति-समझौते के अनुदान पर हस्ताक्षर कर दिया है। समझौते के अनुसार, तीन महीने के अंदर इस सामुदायिक रेडियो केन्द्र से कार्य संचालन शुरू हो जाने की आशा है। इस केन्द्र से प्रसारण कार्य शुरू हो जाने पर देश में सामुदायिक रेडियो केन्द्रों की संख्या बढक़र 47 हो जाएगी।
गुरू नानक पांचवी शताब्दी विद्यालय का कार्य संचालन गुरू नानक पांचवी शताब्दी सोसायटी के अंतर्गत होगा और यह आईएससी तथा आईसीएसई से सम्बद्ध रहेगा। इसने विकास, सांस्कतिक, स्थानीय तथा राष्ट्रीय नागरिकों और यातायात से सम्बद्ध मुद्दों, आपदाओं और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर नागरिक समाज की सेवा के उद्देश्य से सामुदायिक रेडियो केन्द्र - रेडियो खुशी की शुरूआत करने के लिए अनोखा और सर्वापयोगी कार्यक्रम तैयार किया है। इसके रेडियो कार्यक्रमों को तैयार करने में डॉक्टरों स्वास्थ्य कर्मियों की भी सेवाएं ली जाएंगी।

No comments:

Post a Comment